पुडुचेरी में मिले कोरोना के 109 नए केस, अब तक 1803 मरीजों की मौत
पुडुचेरी में मिले कोरोना के 109 नए केस, अब तक 1803 मरीजों की मौत
Share:

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 109 नये केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,21,989 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी है. स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि दो और लोगों की पुडुचेरी में और माहे में एक मरीज की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,803 हो गई है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 15.63 लाख सैम्पल्स की जांच की है और इनमें से 13.36 लाख नेगेटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि संक्रमण दर 1.96 फीसद है, जबकि मृतक दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.48 फीसद और 97.77 फीसद है. श्रीरामुलु ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे तक, बीते 24 घंटों की अवधि में सामने आए नये मामलों में से सबसे अधिक 77 केस पुडुचेरी क्षेत्र में आए हैं, जबकि माहे में 21, कराइकल में 10 और यनम में एक केस दर्ज किया गया है.

केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की तादाद 914 है जिनमें से 200 मरीजों का अस्पताल में और बाकी का उपचार घर में पृथक-वास में जारी है. स्वास्थ्य निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 7.50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें दूसरी खुराक ले चुके लोग भी शामिल हैं.

मिजोरम में 576 कोरोना मामलों में संक्रमित मिले 128 बच्चे

क्यों मनाया जाता है अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस? जानिए इसका इतिहास

उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं से सृजित होगा रोजगार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -