कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौतम सहित बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौतम सहित बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क
Share:

धार/ब्यूरो। जिले के राजनीति में बड़ा रसूख रखने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम सहित भाईयों की जमीन कुर्क करने के आदेश धार तहसील ने जारी किए है। संपत्ति कुर्क कर 2 करोड़ 95 लाख 77 हजार रुपए की वसूली की जाएगी। इसके तहत गौतम बंधुओं की 1600 वर्गफीट जमीन को कुर्क की जाएगी। कुर्की के आदेश के तहत धरमपुरी के चिक्ट्यावड़ स्थित दो पक्के भवन नीलाम होंगे।

दरअसल श्री राजेंद्रसूरी साख सहकारी संस्था मार्यादित राजगढ़ द्वारा ओमप्रकाश पिता रामदेवसिंह गौतम, मनोजसिंह पिता रामदेवसिंह गौतम, बालमुकुंदसिंह पिता रामदेवसिंह गौतम निवासी 190 बस स्टैंड लेबड़ चौकी धार व प्रदीप कुमार पिता मिश्रीलाल बाफना निवासी भोज नगर धार पर संस्था का लोन था। 

 जिसकी कुल रकम राशि 2 करोड़ 95 लाख 77 हजार 10 रुपए ब्याज सहित वसूली की जाना थी। संस्था के अध्यक्ष व बोर्ड के सदस्यों पर अनियमितता के आरोप लगने के बाद बड़े बकायादारों से ऋण वसूली की प्रक्रिया शुरू हुई। जिन बकायादारों ने ऋण जमा नहीं किया, उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए सहकारिता उपायुक्त ने तहसीलदार कोर्ट के माध्यम से प्रक्रिया शुरू करवाई थी। इस मामले में गुरुवार को धार तहसीलदार कोर्ट द्वारा कुर्की के आदेश जारी किए गए है। इसके तहत धरमपुरी के चिक्ट्यावड़ स्थित भूमि खसरा क्रमांक-201, 202/2, 271, 278 कुल रकबा 5.096 हेक्टेयर डायवर्शन भूमि पर 20 बॉय 32 कुल 640 वर्गफीट व 30 बॉय 32 कुल 960 वर्गफीट पक्के भवन को कुर्क कर ऋण राशि की वसूली की जाएगी।

महिलाओं में क्यों होती है PCOD की समस्या?, जानिए इसके लक्षण

'दरी बिछाने का काम भी करूंगा', आखिर क्यों CM शिवराज ने दिया ये बड़ा बयान?

41 की उम्र में भी बला की खूबसरत लगती है श्वेता तिवारी, एक्ट्रेस की अदाओं के फैंस भी हैं दीवाने

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -