महाराष्ट्र की सियासत पर प्रियंका वाड्रा का तंज, कहा- कर्नाटक का खेल दोहरा रही भाजपा
महाराष्ट्र की सियासत पर प्रियंका वाड्रा का तंज, कहा- कर्नाटक का खेल दोहरा रही भाजपा
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी राजनितिक खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. इस बीच कांग्रेस कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है। महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली। उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली। क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुँच चुके हैं?'

इससे पहले प्रियंका वाड्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए फिर चुनावी बांड का मुद्दा उठाया था. उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बांड बेचने की इजाजत दी थी? प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा कि, 'चुनावी बांड के जरिये दान के मामले में एक रिपोर्ट से चार खुलासे हुए हैं. कल, भाजपा सरकार के मंत्री ने प्रेस के सामने एक मुड़ा-तुड़ा कागज पढ़ा था! लेकिन इन सवालों के जवाब कहां हैं?'

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सरकार का गठन कर लिया है. शनिवार अल सुबह फडणवीस ने सीएम और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद पर शपथ ली. इस पर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी ने विरोध जताना आरंभ कर दिया है.

अजित पवार को मनाने में जुटी शिवसेना, ढाई साल तक सीएम पद देने को तैयार !

इतिहास गुजरे वक्त की बात है, राजनीति ही आज का इतिहास है - संजय राउत

सड़क से संसद तक में महाराष्ट्र को लेकर हंगामा, लोकसभा की कार्रवाई दोपहर तक के लिए स्थगित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -