'महाकाल परिसर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी...', प्रधानमंत्री से मिलकर बोले CM शिवराज
'महाकाल परिसर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी...', प्रधानमंत्री से मिलकर बोले CM शिवराज
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की। 45 मिनट चली मुलाकात में उन्होंने कई मसलों पर बातचीत की। इसमें उन्होंने मोदी से अपील की कि मध्य प्रदेश में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाए। इसे कबूल कर लिया गया है। 9 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन होगा। इससे पूर्व 7 तथा 8 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। 
 
वही पीएम मोदी से भेंट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में चल रहे विकास के कामों तथा जनकल्याणकारी कामों की जानकारी पीएम को दी। वह मैन ऑफ आइडियाज हैं। उनका मार्गदर्शन हमें प्राप्त होता रहता है। उनके सुझावों को हम क्रियान्वित करने जा रहे हैं। मुख्य तौर पर जो चीजें निर्धारित हुई हैं, वह यह है कि पहले हम 4 से 6 नवंबर के बीच इन्वेस्टर समिट करने वाले थे। अब हम इसे जनवरी में आयोजित करेंगे। सीएम ने बताया कि उज्जैन में महाकाल महाराज के मंदिर परिसर बनकर तैयार है। यह अपने आप में शानदार है। इस परिसर में रूद्र सागर सरोवर, शिव स्तंभ, सप्त ऋषि स्थल, कमल-कुंड, नवग्रह वाटिका है, जिनका लोकार्पण हम उनके हाथों संपन्न कराना चाहते हैं। शिवकथा को चित्रित करने का काम हुआ है। यह अपने आप में अद्भुत है। पीएम जी से मैंने निवेदन किया कि इसका लोकार्पण उनके हाथों से संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री जी ने मंजूरी दे दी है। वे इस परिसर को लोकार्पित करेंगे। 

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्टार्टअप बड़ी रफ़्तार से उभर रहे हैं। हमने अपनी स्टार्टअप की पॉलिसी बनाई है। स्टार्टअप की हमारी पॉलिसी बनी हुई है। उसको हम पेश करना चाहते हैं। उसके लिए भी मैंने वक़्त मांगा। मई मे वह वक़्त भी हमको वर्चुअली जुड़ने का प्रधानमंत्री जी से प्राप्त होगा। सीएम ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण तथा NPCI के साथ विशेषज्ञ परामर्श कर राज्य में ई-रुपी का इस्तेमाल सुनियोजित तौर पर शुरू किया गया है। तमाम शासकीय योजनाओं में कृषि उपकरण क्रय हेतु ई-रुपी का इस्तेमाल किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 5.75 लाख विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने हेतु 200 करोड़ की रकम का वितरण होता है। ई-रुपी के जरिए साइकिल वितरण हेतु राशि वितरण भोपाल तथा इंदौर शहर में की जाएगी। इसके लिए 2022-23 में पायलट योजना का क्रियान्वयन होगा। इसमें 9250 छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में घायल ASI का निधन, पीएम मोदी के दौरे से पहले घाटी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

लैंसेट अध्ययन में पाया गया कि भारतीयों में मधुमेह अन्य होने वाली बीमारियों का प्रमुख कारण है

'घर मिलने आओ, फिर बात करते है...', बोलकर प्रेमिका की माँ ने रख दिया फ़ोन, प्रेमी के पहुँचते ही जो हुआ...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -