PM मोदी का अमेरिकी दौरा : आतंकवाद और सुरक्षा सहित कई मसलो पर होगी चर्चा
PM मोदी का अमेरिकी दौरा : आतंकवाद और सुरक्षा सहित कई मसलो पर होगी चर्चा
Share:

नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली अमेरिका यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एच 1 वीजा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री की 25 जून से शुरू होने वाली इस अमेरिका यात्रा में मोदी-ट्रंप के बीच पहली बार हो रही यह बातचीत गहरे द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देगी.

विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री 26 जून को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पाक प्रायोजित आतंकवाद और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के अलावा व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने और रक्षा संबंधों पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की सम्भावना है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनका देश भारत को बड़े रक्षा भागीदार के रूप में मानता है. मैटिस के अनुसार अमेरिका नई चुनौतियों के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा से लेकर दक्षिण पूर्व एशिया में बढ़ते आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने के लिए नये तरीके खोज रहा है. बता दें कि मोदी की यह यात्रा पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने के बाद हो रही है.ऐसी दशा में भारत, पीएम मोदी के जरिये एक बार फिर अपनी बात दृढ़ता से रखेगा कि उसने पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर दबाव में या धन के लालच में नहीं किया था, बल्कि पर्यावरण की रक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के कारण किये थे.

यह भी देखें

भारतीय मूल के अफसर ने डोनाल्ड ट्रंप पर बेवजह फोन करने का लगाया आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को दिया वाशिंगटन आने का न्यौता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -