जमशेदपुर : कोकपाड़ा स्टेशन पर हुए हमले के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को गुड़ाबांधी दस्ता के कमांडर कान्हु मुंडा व राम प्रसाद के घर की कुर्की जब्त कर दी। इसके लिए कोर्ट ने आदेश दिया था। कुर्की के दौरान पुलिस ने दोनों के घरों से सामान जब्त करने के साथ-साथ खिड़की-दरवाजे तक निकलवा दिए।
ग्रामीण एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि दोनों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट जारी किया गया था। अब तक पुलिस द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने पर केवल सर्च ऑपरेशन ही चलाती थी। लेकिन कोकपाड़ा में धनबाद-झाड़ग्राम ट्रेन पर नक्सलियों द्वारा किए गए हमले के बाद पहली बार पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कुर्की जब्ती की है।
पुलिस ने परिजनों को कुर्की का आदेश दिखाने के बाद कार्रवाई शुरु कर दी। वहीं रामप्रसाद के घर पर कुर्की डीएसपी संजीव बेसरा के नेतृत्व में हुई। उसके घर के सामान को जब्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का किसी ने विरोध तक नहीं किया। इन दोनों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।