पुलिस ने नष्ट किया हजारों लीटर 'जहर', छानने में जुटी नाले-तालाब
पुलिस ने नष्ट किया हजारों लीटर 'जहर', छानने में जुटी नाले-तालाब
Share:

पटना: बिहार में शराबबंदी लागू हुए 6 वर्शन से अधिक का समय हो गया है। लेकिन प्रदेश में अवैध शराब का गोरखधंधा बड़े स्तर पर चल रहा है। इसी शराब की वजह से बिहार में सैकड़ों लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। शराब की तलब में लोग कहीं से भी जुगाड़ करके शराब पी रहे हैं, जो कई बार जहरीली साबित होती है।

वही ऐसे लोगों की तलब का लाभ वो लोग उठा रहे हैं, जो देशी शराब या फिर कहें 'जहरीली शराब' बेच रहे हैं। जंगलों में बड़े स्तर पर देशी शराब तैयार की जा रही है। नदी, नाले, तालाब के किनारे बनाई जा रही शराब को जमीन के भीतर छिपाकर रखे गए बड़े-बड़े टैंकर में स्टोर किया जाता है। फिर छोटे-छोटे पैकेट बनाकर शराब पीने वालों को प्रदान कराया जाता है। कई बार यह शराब 'जहरीली शराब' में परिवर्तित हो जाती है। फिर जो भी व्यक्ति इस शराब का सेवन करता है या तो वह गंभीर बीमार हो जाता है, या फिर उसकी मौत हो जाती है। हाल ही में छपरा जिले में ऐसी ही शराब की वजह से 80 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है। 

छपरा की घटना सामने आने के पश्चात् से ही बिहार में जहरीली शराब को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। बड़े आँकड़े में लोगों की मौत होने की वजह से विपक्ष सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है। इधर, बिहार पुलिस 'जहरीली शराब' के ठिकानों पर पिछले कुछ दिनों से निरंतर छापामार कार्रवाई कर रही है। पटना के दानापुर में मौत का दूसरा नाम अब 'शराब' है। शराब के ठिकानों को तलाशने के लिए पटना पुलिस जंगल-जंगल, गांव-गांव दबिश दे रही है। पुलिस साथ में JCB मशीन लेकर चल रही है। शराब की टंकियों को घरों, नालों, तलबों आदि स्थान पर तलाश कर JCB से नष्ट कर रही है। दानापुर के कई इलाके में शराब को लेकर छापेमारी जारी है। नालों और तलब के भीतर छिपाकर रखे गए शराब के कंटेनरों को पुलिस ने बरामद किया है। हजारों लीटर शराब खोदकर निकाली गई और नष्ट की गई है। यह सिलसिला निरंतर जारी है। जहां से थोड़ी सी शराब प्राप्त होने की आशंका है, वहां पुलिस JCB मशीन लेकर पहुंच जाती है।

धार्मिक स्थल को अपवित्र करने पर भड़के लोग, वीडियो वायरल होते ही छिड़ी जंग

आज ही के दिन हुआ था सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का जन्म, जानिए आज का इतिहास

चीन में कोरोना से मची तबाही पर WHO चीफ ने दी खास सलाह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -