पुलिस रेड : देह व्यापार और जुएं में धराये 600 लोग
पुलिस रेड : देह व्यापार और जुएं में धराये 600 लोग
Share:

बीजिंग : चीन की पुलिस के चल रहे अभियान देह व्यापारी, जुआ और ड्रग्स की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान के दौरान चीन की पुलिस ने लगभग 68 गैंग्स की टीम और 600 सौ लोगों को हिरासत में लिया है। चीन के बीजिंग शहर की पुलिस टीम ने बताते हुये कहा की पिछले एक महीने के चलते कई जगहो पर उन्होने रेड लगाई है इस दौरान कई लोगों को हिराशत में लिया गया हैं। शहर के कई मनोरंजन जगहों पर पुलिस ने छापे मारे की है जिनमे प्राइवेट डिस्को पब, क्लब्स और बाथ हाउस शामिल है।

सरकारी समाचार सिन्हुआ की खबरों के मुताबिक जुओं और जिश्मफ़रोश लिप्त होने की वजह से तीन क्लबों और तीन कराओ के पार्लरों को पुलिस टीम ने सील कर दिया है। इस प्रकार की घटनाओं के चलते पिछलें वर्ष भी कई नामी हस्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ताईवानी कलाकार चेन-तुंग के साथ जैकि चेन के बेटे जेसी चेन को ड्रग्स लेने के आरोप मे हिराशत में लिया गया है। चीन ने देश के कई हिस्सों में इस प्रकार का अभियान चलाते हुये चल रहे गैरकानूनी कामो जैसे जुओं और देहव्यापार पर कड़ी कार्यवाही की है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -