काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों पर पीएम मोदी ने की पुष्पवर्षा, वायरल हुआ वीडियो
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों पर पीएम मोदी ने की पुष्पवर्षा, वायरल हुआ वीडियो
Share:

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी श्रमजीवियों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे, तब उनमें से कई श्रमिकों की आंखें नम हो गईं। लोग कह रहे थे कि एक थे शाहजहां जिसने अपने मजदूरों के हाथ कटवा दिए और एक यह श्रमिक बन्धु हैं, जिन्होंने काशी की भव्यता दिव्यता के लिए दिन रात एक कर दिए, उनपर आज देश के पीएम सभी श्रमिको पुष्प वर्षा कर अभिवादन कर रहे है।

 

अंकित जैन ने ट्वीटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, 'एक विचारधारा है जो इमारत बनवा के हाथ काट देती है, एक विचारधारा वो है जो बनाने वालों को पुष्पवर्षा कर के सम्मानित करती है। मैं पुष्पवर्षा वाली विचारधारा से आता हूं। मेरे प्रधानमंत्री पुष्पवर्शा वाली विचारधारा से आते हैं।' उर्मिला ने लिखा कि, 'ये हैं हमारे PM! ये हैं हमारे वोट की ताकत! अपने मत का प्रयोग समझदारी से करें तो PM नहीं,जनसेवक को पाएंगे जो सफाईकर्मी, मजदूर सबका सम्मान करता है! सबका साथ, सबका विकास और एक बार फिर से सबके प्रयासों का परिणाम हैं "महायोगीश्वर" के धाम का पुनर्निर्माण!'

वहीं, पंकज ने लिखा कि, 'नव काशी कॉरिडोर में भारत का ऐतिहासिक क्षण।  सभी सनातनियों को हार्दिक बधाई।  देवी अहिल्याबाई की राह पर हैं मोदी जी और योगी जी।  सभी सनातनियों की ओर से हमारे आदरणीय पीएम मोदीजी और सीएम योगीजी के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेरी प्रार्थना।'

'राम मंदिर निर्माण की ही अगली कड़ी है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर..', वाराणसी में बोले योगी

'जब यहाँ औरंगज़ेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं, यहाँ की मिट्टी अलग' - काशी में बोले PM

3000 वर्गफ़ीट का मंदिर परिसर अब हुआ 5 लाख वर्ग फीट का.., PM बोले- 'काशी तो अविनाशी है'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -