परिवारवादी चाहते थे यूपी जात-पात में बंट जाए, लेकिन लोग उनकी चालाकी समझ गए - पीएम मोदी
परिवारवादी चाहते थे यूपी जात-पात में बंट जाए, लेकिन लोग उनकी चालाकी समझ गए - पीएम मोदी
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज 10 जिलों की 57 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। सियासी दलों और नेताओं ने अब सातवें चरण के लिए अपनी पूरी जान लगा दी है। इस बीच गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में चुनावी जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने के लिए छोड़ दिया था। 

उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि यूपी जात-पात में बंट जाए। किन्तु यूपी की जनता ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया। आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है। पीएम मोदी ने सवाल किया कि कोरोना के मुश्किल वक़्त में घोर परिवारवादी लोग कहां थे? ये लोग इस साजिश में लगे हुए थे कि भारत की वैक्सीन को बदनाम कैसे किया जाए। ये लोग इस संकट को और गंभीर बनाने में लगे हुए थे। पीएम मोदी ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गईं लोक कल्‍याणकारी योजनाओं का विस्‍तार से जिक्र किया। उन्‍होंने लोगों से वोट जरूर डालने का आह्वान किया। 

पीएम मोदी ने कहा कि अब तक के वोटिंग ने भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी की सरकार बनाना पक्का कर दिया है। आज छठे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग हो रही है, हमें अब ये सुनिश्चित करना है कि विजय 2017 जितनी ही प्रचंड होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्‍व है। हर मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए। 

केरल में के-रेल परियोजना को माकपा द्वारा मंजूरी दी गयी

फिर बदल गया अयोध्या के DM आवास के बोर्ड का रंग, पहले भगवा था, फिर हरा हुआ और अब लाल

शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, बोले- 'बिहार के वर्कर्स के छुट्टियों पर आने पर ठप्प हो जाता है कामकाज'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -