बिना नाम लिए पाकिस्तान पर जम कर बरसे PM मोदी
बिना नाम लिए पाकिस्तान पर जम कर बरसे PM मोदी
Share:

दुबई : सोमवार को दुबई में NRI को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जम कर हमला बोला. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि 'मैं जिन्हें ये संदेश पहुंचाना चाहता हूं उन लोगों तक ये संदेश ज़रुर पहुंच रहा है.' दोनों देशों द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि 'दोनों देश चरमपंथ और धर्म के बीच किसी भी तरह के संबंध की संभावना को पूरी तरह से नकारते हैं. इसमें वक्तव्य में आतंकवाद के ढांचे को खत्म करने और इसके दोषियों को सज़ा देने की ज़रुरत पर बल दिया.'

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, आप अच्छे आतंकवाद-बुरे आतंकवाद, अच्छे तालिबान-बुरे तालिबान के बीच फर्क़ नहीं कर सकते हैं, या तो आप आतंकवाद के साथ हैं या इंसानियत के. उन्होंने कहा कि, 'जो लोग आतंकवाद का साथ दे रहें है उन्हें भी समस्याओं को सुलझाने के लिए बातचीत करनी पड़ेगी.' गौरतलब है कि PM का 2 दिनी का UAE दौरा सोमवार को खत्म हो गया है और आज वे बिहार दौरे पर हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -