स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर बोले PM मोदी- 'आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो रहा है'
स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर बोले PM मोदी- 'आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो रहा है'
Share:

नई दिल्ली: आज रविवार को पूरे भारतवासियों के लिए अच्छी खबर आई है। जी दरअसल एक्सपर्ट पैनल के बाद आज ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भी कोरोना की दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। ऐसा होने से अब काफी हद तक लोगों के दिलों में बसे कोरोना संक्रमण का डर कम हो गया है। वैसे यह बात देश के लिए बड़ी ही राहत की बात है। इस बात को जानने के बाढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल तीन ट्वीट किये हैं।

अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षण! @SerumInstIndia और @BharatBiotech की वैक्सीन को DCGI की मंजूरी से एक स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा। इस मुहिम में जी-जान से जुटे वैज्ञानिकों-इनोवेटर्स को शुभकामनाएं और देशवासियों को बधाई।' इसी के साथ उन्होंने कोविड-19 के दो विभिन्न टीकों को डीसीजीआई द्वारा मंजूरी दिए जाने को महामारी से जंग में निर्णायक मोड़ बताया और वैज्ञानिकों को बधाई दी। वहीं अपने अगले ट्वीट में उन्होंने 'यह गर्व की बात है कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है, वे दोनों मेड इन इंडिया हैं। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। वह आत्मनिर्भर भारत, जिसका आधार है- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।'

वहीं अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने कहा, 'विपरीत परिस्थितियों में असाधारण सेवा भाव के लिए हम डॉक्टरों, मेडिकल प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। देशवासियों का जीवन बचाने के लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे।' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए मंजूरी आज दी जा चुकी है। इसी के साथ ही जायडस कैडिला की वैक्सीन 'जाइकोव-डी' को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है

अखिलेश के बयान पर भड़कें नरोत्तम मिश्रा, कहा- 'पिता और चाचा की नहीं सुनी, तो देश की क्या सुनेंगे'

अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों के ऊपर गिरा शमशान घाट का लेंटर, 12 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण के स्‍वदेशी टीके आने से खुश हैं मायावती, कहा- 'निशुल्क व्‍यवस्‍था।।।'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -