बादल की तुलना मंडेला से कर फंसे PM मोदी, ट्विटर पर उड़ा मजाक
बादल की तुलना मंडेला से कर फंसे PM मोदी, ट्विटर पर उड़ा मजाक
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तुलना नेल्सन मंडेला से करने का सोशल मीडिया पर काफी मज़ाक उड़ाया जा रहा है. इसी मुद्दे पर ट्विटर पर ‘यो बादल सो मंडेला’ हैशटैग ट्रेंड करता रहा. जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने बादल को भारत का नेल्सन मंडेला बताते हुए कहा कि बादल ने राजनीतिक कारणों से कई साल जेल में बिताए. 

PM के इस बयान इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'क्या बादल भारत के नेल्सन मंडेला हैं? लोकसभा में विपक्ष के उपनेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस पर ट्वीट किया कि 'कौन कहता है कि हमारे प्रधानमंत्री के पास हास्य बोध नहीं है. अब उम्मीद करनी चाहिए कि भारत रत्न मंडेला की तरह अगला नोबेल पुरस्कार बादल के लिए होगा.'

वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट किया कि 'मोदी जी ने साबित कर दिखाया कि वह हमारे खुद के डोनाल्ड ट्रम्प हैं. बता दें कि इस तरह के कई ट्वीट किए जा रहे हैं. बता दें कि नेल्सन मंडेला रंगभेद के खिलाफ लड़ने वाले दक्षिणी अफ्रीकी अश्वेत नेता थे उन्हे भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -