भारत-अमेरिका के सामने नतमस्तक पाकिस्तान, मोदी-ट्रम्प की जोड़ी ने आफत में डाली जान
भारत-अमेरिका के सामने नतमस्तक पाकिस्तान, मोदी-ट्रम्प की जोड़ी ने आफत में डाली जान
Share:

वाशिंगटन: भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर जो फैसला लिया उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान दुनिया भर के देशों से लगातार गुहार लगा रहा है और इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कह रहा है। इस सभी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात बात की। पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधों और क्षेत्रीय मसलों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता की। 

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोड़ना ही होगा। विशेष बात ये भी रही कि पीएम मोदी के फोन पर चर्चा करने के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप से बात की। सोमवार रात को पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट चली बातचीत में भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध पर चर्चा हुईं। पीएम मोदी ने इस दौरान क्षेत्रीय शांति का मुद्दा भी उठाया। 

पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि 'कुछ नेताओं द्वारा' भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी क्षेत्रीय शांति के लिए फायदेमंद नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे वातावरण में बॉर्डर पार आतंकवाद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। वहीं इसके बाद हुई ट्रम्प और इमरान की बातचीत में भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाक पीएम को आक्रामक रवैए से दुरी बनाए रखने की नसीहत दी है और भारत के खिलाफ उग्र बयान देने से बचने के लिए कहा है।
 
अफगानिस्तान के स्वतंत्र दिवस पर सीरियल बम धमाके, सैकड़ों लोगों की मौत कई घायल

हांगकांग के प्रदर्शन को कैसे रोक पाएगा चीन, एक लाख से अधिक प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे

कश्मीर मुद्दे पर पूरी दुनिया में नाक कटा चुके इमरान खान, क्या अब फिर से तख्तापलट देखेगा पाकिस्तान ?

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -