'इंडिया ग्लोबल वीक' में बोले पीएम मोदी- चाहे जो समस्या हो, भारत ने हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है..
'इंडिया ग्लोबल वीक' में बोले पीएम मोदी- चाहे जो समस्या हो, भारत ने हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है..
Share:

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक NGO से बात करने के बाद इंडिया ग्लोबल वीक को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ऐसे टैलेंट का पावर हब है, जो पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहता है. पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वायरस महामारी और अर्थव्यवस्था की चुनौतियों को लेकर बात की. साथ ही निवेशकों से भारत में निवेश करने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने कहा कि चाहे सामाजिक दिक्कतें हो या फिर आर्थिक समस्याएं, भारत ने हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है. आज भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग कर रहा है, इसके साथ ही हम इकॉनमी की सेहत पर भी नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक समृद्धि और अच्छाई के लिए भारत हर कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये भारत है जो ट्रांसफोर्म, परफॉर्म में यकीन रखता है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने विगत 6 वर्षों में कई ऐसे फैसले किए जिससे आगे आसानी हो सके. GST सहित कई बड़े फैसले इसकी मिसाल हैं. कोरोना महामारी के बीच हमने आम आदमी को सहायता करने की कोशिश की है, अब इकॉनमी को और भी आसान बनाया जा रहा है.

आने वाले हैं YES बैंक के 'अच्छे' दिन, SBI ने किया बड़े निवेश का ऐलान

इस तारीख तक आधार कार्ड से लिंक करा लें अपना पैन कार्ड, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना

फेसबुक ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सनारो पर लगाया झूठी अफवाह फ़ैलाने का आरोप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -