'जल संरक्षण पर खूब हो रहा निवेश..', पीएम मोदी बोले- आमजन को जागरूक करें
'जल संरक्षण पर खूब हो रहा निवेश..', पीएम मोदी बोले- आमजन को जागरूक करें
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार (5 जनवरी) को जल पर प्रथम अखिल भारतीय वार्षिक राज्य मंत्रियों के सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज भारत जल सुरक्षा में अभूतपूर्ण कार्य कर रहा है और अभूतपूर्ण निवेश भी कर रहा है। जल संरक्षण के लिए राज्यों की कोशिशें देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत मददगार होंगी। जल संरक्षण से संबंधित अभियानों में हमें जनता को, सामाजिक संगठनों को और सिविल सोसायटी को अधिक से अधिक जोड़ना होगा।'

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमारी संवैधानिक व्यवस्था में पानी का विषय राज्यों के नियंत्रण में आता है। ऐसे में वाटर विजन 2047 अगले 25 सालों के अमृत यात्रा का अहम आयाम है। जियो मैपिंग और जियो सेंसिंग जैसी तकनीक जल संरक्षण के कार्य में अहम भूमिका निभा रही हैं। इस कार्य में तमाम स्टार्टअप भी सहयोग कर रहे हैं। देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर बना रहा है और अब तक 25,000 अमृत सरोवर बनकर तैयार भी चुके हैं।’

उन्होंने कहा कि, ”स्वच्छ भारत अभियान’ से जब लोग जुड़े, तब जनता में भी चेतना और जागरूकता आई। सरकार ने संसाधान एकत्रित किए, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और शौचालय जैसे कई कार्य किए, मगर अभियान की सफलता तब सुनिश्चित हुई, जब जनता ने सोचा कि गंदगी नहीं फैलानी है। अब जनता में जल संरक्षण ​के लिए भी यही सोच जगानी होगी। इंडस्ट्री और खेती दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें पानी की जरूरत ज्यादा होती है। इन दोनों क्षेत्रों को मिल कर जल संरक्षण अभियान चलाना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए।’

डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया तौलिया, पीड़िता की हालत हुई ख़राब

हल्द्वानी: क्या अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त होगी रेलवे की जमीन ? आज 'सुप्रीम' सुनवाई

प्लेन में प्राइवेट पार्ट दिखा महिला पर पेशाब करने लगा था शख्स, अब एयरलाइंस ने उठाया ये कदम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -