सरपंचों को PM मोदी ने लिखा पत्र, दिए ये खास निर्देश
सरपंचों को PM मोदी ने लिखा पत्र, दिए ये खास निर्देश
Share:

नई दिल्ली: सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के सरपंचों को एक खुला पत्र लिखा। जी हाँ और उन्होंने इस पत्र में कहा, 'पिछले आठ वर्ष में भारत ने 'ग्राम स्वराज' और ''पंचायतों के सशक्तीकरण'' में नए मुकाम हासिल किए हैं।' इसी के साथ उन्होंने देश भर में गांवों के सरपंचों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने, जल संरक्षण करने और आने वाले योग दिवस को विशेष बनाने का आह्वान भी किया। जी दरअसल प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा, 'योग के लिए अपने गांव के किसी प्राचीन या पर्यटन स्थल का चुनाव करें। इसके अलावा क्षेत्र में कहीं भी तालाब या जल निकाय का चयन करें और सभी को इसमें शामिल करें।'

इसी के साथ ही उन्होंने इसकी तस्वीरें भी साझा करने का अनुरोध किया ताकि अन्य लोगों को उससे प्रेरणा मिले। जी दरअसल प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि, 'योग दिवस लोग बहुत ही उत्साह के साथ मनाते हैं। पिछले कुछ सालों में योग दिवस की तस्वीरें हर भारतीय को गौरव का एहसास कराती रही हैं।' इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस बार के योग दिवस का मुख्य विषय 'मानवता के लिए योग' है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों को अपने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व का एहसास हुआ और पता चला कि इसमें योग कितनी बड़ी भूमिका निभाता है। इसके अलावा उन्होंने जल की हर एक बूंद बचाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए गांवों के प्रमुखों से कहा कि, 'वे इस दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखें और वर्षा के जल का संचय करने के लिए हरसंभव कदम उठाएं।'

आगे उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का संकल्प लिया है। इसी के साथ केंद्र सरकार की सभी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर अक्सर जोर देते रहे मोदी ने सरपंचों से कहा कि, 'इसमें उनकी बहुत बड़ी भूमिका है।' इसके अलावा उन्होंने सरपंचों से अपने प्रयासों को और गति देने को कहा ताकि कोई भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रह जाए। जी दरअसल उन्होंने कहा, 'जब गांव के हर व्यक्ति तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचेगा तो गांव के साथ ही पूरा देश भी समृद्ध होगा।' इसी के साथ प्रधानमंत्री ने उनसे ''स्वच्छ भारत अभियान'' के तहत अपने प्रयासों को जारी रखने को भी कहा।

गुजरात में PM मोदी की तारीफ करते नहीं थके अमित शाह, जानिए क्या-क्या कहा?

OMG! DM की गाय हुई बीमार, देखभाल के लिए लगा दिए 7 डॉक्टर

आवारा कुत्तों की दशहत, 5 साल के मासूम को नोचकर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -