फिर ग्वालियर आएँगे PM मोदी, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
फिर ग्वालियर आएँगे PM मोदी, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
Share:

ग्वालियर: देश के पीएम नरेंद्र मोदी महीनेभर में दूसरी बार ग्वालियर दौरे पर आ रहे है. इस बार प्रधानमंत्री ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे. 21 अक्टूबर को इस समारोह के उपरांत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे. वह लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे. वहीं उनके दौरे को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम ठीक शाम 5 बजे से आरम्भ होगा तथा उसी वक़्त प्रधानमंत्री मोदी सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे. बता दें प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर सम्मिलित होंगे. वहीं कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन की तरफ से सम्मिलित होने वालों की संख्या को सीमित किया गया है. पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर यह परिवर्तन किया गया है. अभिभावकों तथा अन्य लोगों को दोपहर 3 से 4 बजे तक एंट्री की जाएगी. जिला प्रशासन और पुलिस ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी आरम्भ कर दी हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी शाम शाम 5 बजे सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे. शाम 4.30 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री  शाम 4.55 बजे तक हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल आएंगे. उनके यहां पहुंचते ही किले को अभेद सुरक्षा में बदल दिया जाएगा. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्रधानमंत्री वहां तक कैसे पहुंचेंगे. यहां वह शाम 5 से 6.30 बजे तक स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इस के चलते विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. कार्यक्रम के पश्चात् प्रधानमंत्री शाम 6.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन रवाना होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त राज्य के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी सम्मिलित होंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2.46 किसानों के लिए 197 करोड़ रुपये की राहत सहायता जारी की

अध्यात्म का पुनर्जागरण: कश्मीर के शारदा देवी मंदिर में आजादी के बाद पहली बार हुई नवरात्रि पूजा

लोकसभा अध्यक्ष ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा सांसद की रिश्वत की शिकायत आचार समिति को भेजी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -