पीएम ने नक्सल मामले की जिम्मेदारी अजित डोभाल को सौंपी
पीएम ने नक्सल मामले की जिम्मेदारी अजित डोभाल को सौंपी
Share:

रायपुर, नई‍ दिल्ली : दो दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 जवानों के शहीद होने के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सल मामले की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को सौप दी है. खबर है कि अजित डोभाल के नेतृत्व में नक्सलियों से निपटने के लिए एक समिति बनेगी.

जैसा कि विदित है कि सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में पीएमओ ने राज्य सरकार से सुकमा में हुए हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि एकीकृत कमांड के गठन की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा डीजी का ऑफिस रायपुर से बस्तर शिफ्ट करने की भी तैयारी है.

स्मरण रहे कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में लगातार कई जवान शहीद हो चुके हैं.एक ही इलाके में नक्सली बार-बार जवानों को निशाना बना रहे हैं. ध्यान देने योग्य बात यह है कि हर बार पुलिस का खुफिया तंत्र नक्सलियों की गतिविधि पर नजर रखने में असफल साबित हो रहा है. इसमें नक्सलियों द्वारा गांव वालों को पुलिस और सेना को कोई मदद नहीं करने का फरमान भी असर डाल रहा है, अन्यथा मुखबिरी के शक में हत्या का भी अंदेशा बना रहता है.

यह भी देखें

कई दिनों से एक ही रूट का इस्तेमाल कर रहे थे CRPF का जवान

CM नीतीश कुमार के काफिले के लिए सुकमा शहीदों का वाहन रुकवाया?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -