भारतीय सीमा में हथियार के साथ घुस रहा पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार
भारतीय सीमा में हथियार के साथ घुस रहा पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने पंजाब के पठानकोट जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटी कांशी बरवान सीमा चौकी (बीओपी) के समीप सीमा पार कर भारतीय सीमा क्षेत्र में कथित तौर पर घुसने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी शख्स को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में बीएसएफ की 132वीं बटालियन के कमांडेंट आर के भाटिया के मुताबिक पाकिस्तानी शख्स को बमियाल सेक्टर सीमा चौकी के पास से हिरासत में लिया गया है. उसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मन्याल निवासी मोहम्मद शाह के तौर पर हुई है. बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास से 9 एमएम पिस्तौल का कारतूस, दो हजार रुपये पाकिस्तानी मुद्रा, पाकिस्तान के एक बैंक की पासबुक, एक एसी रिमोट और एक घड़ी बरामद हुई.

उसने बीएसएफ को बताया कि वह गलती से सीमा पार कर गया. आपको जानकारी देते चले कि इस साल 2 जनवरी को चार हथियारबंद पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था. इस हमले में 7 सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोग मारे गए थे. इस हमले में भारतीय सेना और आतंकियों के बिच करीब 80 घंटे मुठभेड़ चली थी जिसमे कि सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया.

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -