जैसलमेर : पाकिस्तान से आने के बाद जैसलमेर में पिछले कुछ महीनों से रह रहे हिंदू परिवारों को वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन वे हिंदू परिवार वापस नहीं लौटना चाहते. इनका कहना है कि पाकिस्तान में उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उन पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जाता है, इसीलिए वे पाकिस्तान वापस नहीं लौटना चाहते.
इस मामले पर पुलिस उपाधीक्षक (जैसलमेर) नरेन्द्र दवे ने बताया कि पाकिस्तान से आए नागरिक जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर में बिना नागरिकता के नहीं रह सकते हैं और इन पाकिस्तानी विस्थापितों को जैसलमेर से लौटना होगा. उन्हें पाकिस्तान वापस लौटने के लिए कहा गया है. हालांकि ये हिंदू परिवार जोधपुर जाकर वहां से अपनी वीजा अवधि बढ़ावा सकते हैं.
जैसलमेर शहर पुलिस कोतवाल जेठा राम ने बताया कि जैसलमेर जिला इनके रहने के लिए प्रतिबंधित है इसलिए इन्हें यहां से जाने को कहा गया है. जल्द ही इन्हे यहाँ से भिजवा दिया जाएगा. आगे की कार्रवाई वे जोधपुर से की जा सकती है .