पाकिस्तान कर रहा सीज़फायर का उल्लंघन, 8 वर्षीय बच्चे की मौत
पाकिस्तान कर रहा सीज़फायर का उल्लंघन, 8 वर्षीय बच्चे की मौत
Share:

जम्मू : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राईक एलओसी के पास की उससे पाकिस्तान के दांत खट्टे हो गए हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान और आतंकियों के हौंसले पस्त हो गए हैं। हालांकि पाकिस्तान बौखलाहट में सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के कनाचक सेक्टर में फायरिंग के चलते करीब 8 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। ऐसे में करीब 4 लोग घायल हो गए।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के जवानों को अपना निशाना बना रही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में एके 47, एमएमजी, मोर्टार आदि हथियारों की गोलियों और गोलों के शिकार आम ग्रामीण भी हो रहे हैं। गौरतलब है कि ऐसी ही फायरिग में सीमा सुरक्षा बल के हेड काॅंस्टेबल सुशील कुमार शहीद हो गए थे।

दरअसल इनके सिर में गोली लग गई थी। सीमा सुरक्षा बल के जवान अब तेजी से फायर कर रहे हैं और पाकिस्तानी नागरिक और पाकिस्तान की सेना पस्त हो गई है। गोलीबारी से पाकिस्तान के नागरिक रोते बिलखते नज़र आ रहे हैं। हालात ये हैं कि पाकिस्तानी रेंजर्स तक BSF और सेना की फायरिंग से घबरा गए हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -