श्रीनगर: कश्मीर में पाक और आईएस के झंडे लहराने की बार-बार हो रही घटनाएं चिंता का विषय है. इस बार ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद एक बार फिर विदेशी झंडे लहराने का मामला सामने आया है|
जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद आअल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीर वेज मौलवी उम्र फारुक ने एक भारत विरोधी रैली की नुमाइंदगी की|
हवल इलाके में हुई इस रैली के दौरान काश्मीर की आजादी के नारे लगाते हुए कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तानी झंडा भी फहराया. बताया तो यह भी जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने एक मस्जिद के बाहर पाकिस्तान, आतंकी संगठन आईएसआईएस और लश्कर–ए–तैय्यबा के झंडे फहराए|