पाक ने फिर किया सीजफायर का उलंघन, अब तक 6 की मौत 20 से ज्यादा घायल
पाक ने फिर किया सीजफायर का उलंघन, अब तक 6 की मौत 20 से ज्यादा घायल
Share:

जम्मू : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज लगातार चौथे दिन भी पाकिस्तान ने LOC पर सीज फायर का उलंघन किया. पाकिस्तानी सेनिकों द्वारा सोमवार रात से मंगलवार सुबह पांच बजे तक अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग की. इस फायरिंग में अरनिया के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. बता दें कि इस फायरिंग में अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अरनिया में सोमवार रात करीब 12 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक, वहीँ आरएसपुरा सेक्टर में सोमवार रात 10 बजे से सुबह 5 तक फायरिंग हुई. हमले में घायल व्यक्ति का नाम सुभाष चंद्र है और उसकी उम्र 38 साल है. इसके पैर में गोली लगी है. इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान द्वारा कल सुबह फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई थी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया था कि "पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मंडी और बालाकोट सेक्टर में दोबारा अंधाधुंध गोलियां और गोले बरसाने शुरू कर दिए थे." फायरिंग से पुंछ के सांदाकोट, बसूनी, बरूटी जैसे गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि "गोलीबारी सोमवार को तड़के 3 बजे शुरू हुई. हमारे सैनिकों ने गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में शनिवार से अब तक छह नागरिकों की मौत हो चुकी है." 

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह पुंछ जिले में LOC मेंढर, सौजियान और मंडी सेक्टरों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोले दागने शुरू कर दिए थे. मेंढर सेक्टर में एक कार पर गोला दागा, जिससे उसमें सवार चार नागरिकों की मौत हो गई थी. क्षतिग्रस्त कार को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी. उसी दौरान पाकिस्तान ने दूसरा गोला दागा, जिससे वहां मौजूद 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. गोलीबारी में घायल हुए 10 वर्षीय बच्चे की शनिवार को मौत हो गई थी. गोलीबारी में घायलों का इलाज चल रहा है जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -