अफगानिस्तान से जुड़े थे पाकिस्तानी एयर बेस पर हमले के तार!
अफगानिस्तान से जुड़े थे पाकिस्तानी एयर बेस पर हमले के तार!
Share:

इस्लामाबाद : एक ओर भारत में आतंकियों की घुसपैठ पर पाकिस्तान चुप है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान में बीते समय एयरफोर्स के बेस स्टेशन पर आतंकी हमले किए गए थे। उनमें अफगान सरकार का सहयोग आतंकियों को हासिल था। इस मामले को लेकर अफगानिस्तान सरकार को पाकिस्तान द्वारा सबूत पेश किए जाऐंगे। पाकिस्तान द्वारा अपना पक्ष रखते हुए कहा गया कि पीएएफ के एयर बैस के साथ ही मस्जिद में हुए हमले के पीछे आतंकियों को अफगानिस्तान सरकार ने सहयोग किया था।

जिसके कारण पाकिस्तान में हमला हुआ और एयरफोर्स तक को नुकसान उठाना पड़ा। इस मामले में यह आरोप लगाए गए कि हमलों की साजिश अफगानिस्तान में रची गई। जिसके सबूत पाकिस्तान के पास हैं। पाकिस्तान इन सबूतों को अफगान सरकार को पेश करेगी। 

मामले में सरताज अजीत ने कहा है कि शुरूआती जांच में यह बात साफ हो रही है कि हमले अफगानिस्तान की धरती से प्रेरित हैं। आतंकियों की अफगानिस्तान में फोन पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में आर्मी स्कूल में हमले की साजिश भी अफगानिस्तान में ही रची गई थी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -