पाक की नापाक चाल, सीमा पर फायरिंग के बहाने करा रही घुसपैठ
पाक की नापाक चाल, सीमा पर फायरिंग के बहाने करा रही घुसपैठ
Share:

नई दिल्ली : ख़ुफ़िया एजेंसियों से आ रही खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को तेज करने की गुपचुप तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान सीमा पार से घुसपैठ कराने के लिए कवर फायरिंग कर रहा है। ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की पाकिस्तानी रणनीति की खुफिया सूचनाओं से सरकार सतर्क है। इस दौरान घाटी में चहलकदमी करते हथियारों के साथ कुछ युवाओं के फोटो व वीडियो भी सामने आए है. इनकी भी पड़ताल करके सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने सीमापार से बन रही रणनीति और घाटी में हलचल की पूरी जानकारी गृह मंत्रालय को दी है। घाटी में कुछ अलगाववादी तत्व भारत पाक की वार्ता को बिगाड़ने का माहौल बना रहे है.

जानकार सूत्रों को कहना है की भारत पाक की वार्ता न हो इसके लिए पाकिस्तान सेना, कट्टरपंथी तत्व और पाक समर्थित आतंकी गुट भारत-पाक के बीच संबंधों को बेहतर नहीं होने देने के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं। इसी रणनीति के तहत गोलीबारी के साथ घुसपैठ का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी बीच सुरक्षा मामलों के जानकार सी उदय भास्कर ने कहा कि जब जब बातचीत की कोई कोशिश शुरू होती है इस तरह की स्थितियां सामने आती हैं। 

पाक में मौजूद कट्टरपंथी तत्व नहीं चाहते कि भारत के साथ पाकिस्तान के संबंध सुधरे। उफा में हुई बातचीत के बाद कश्मीर के एजेंडे में नहीं होने की खबरों से भी पाकिस्तान के कट्टरपंथियों की ओर से वहां की नवाज सरकार पर दबाव बढ़ा है। इसलिए कश्मीर में अशांति फैलाकर उसे कोर मुद्दे में शामिल करना पाकिस्तान की रणनीति है। पाकिस्तान में एक बड़ा वर्ग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की नकारात्मक छवि पेश करता रहा है। पाकिस्तान से प्रस्तावित बातचीत में डोभाल की प्रभावी भूमिका को लेकर भी पाकिस्तान के कई गुट अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। 

डोभाल म्यामांर में भारतीय सेनाओं की ओर से की गई रणनीतिक कार्रवाई के सूत्रधार रहे थे। उफा में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के स्तर पर भी बातचीत होना तय हुआ था। सूत्र यह भी कह रहे हैं कि दोनों देशों के बीच आगे की बातचीत को लेकर परिस्थितियों के मुताबिक ही निर्णय लिया जाएगा तथा इस वार्ता से पहले सीमा पर पाकिस्तान सेना द्वारा इसे बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -