राधे मां की मुश्किलें बढ़ी, अश्लीलता, अंधविश्वास की नई शिकायत दर्ज
राधे मां की मुश्किलें बढ़ी, अश्लीलता, अंधविश्वास की नई शिकायत दर्ज
Share:

मुंबई : विवादों में घिरीं राधे मां की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में राधे मां के खिलाफ उपनगरीय बोरिवली थाने में अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए एक नई शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत वकील अशोक राजपूत ने दर्ज कराई है. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि राधे मां पर न केवल कथित अंधविश्वास फैलाने बल्कि अश्लील आचरण के लिए भी कड़े अंधविश्वास विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि पुलिस को राधे मां के विरूद्ध शिकायत मिली है और वह इस पर गौर कर रही है.

उन्होंने कहा कि आगे की कोई भी कार्रवाई जांच और कानून के दायरे में रह कर ही की जाएगी और अंधविश्वास निरोधक कानून की धाराएं सबूत मिलने पर ही लगाई जाएंगी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस ने विवादों में घिरी राधे मां सहित 7 के खिलाफ समन जारी किया है. यह कार्रवाई महिला द्वारा दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद की गई है. राधे मां के अलावा जिन 6 लोगों को समन भेजा गया है वह पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोग हैं. इसके पहले रविवार को राधे मां नांदेड़ से औरंगाबाद के लिए रवाना हुईं. वहां से वह मुंबई पहुंची. राधे मां ने कहा कि पहले वो परेशान थीं लेकिन अपने गुरु के आगे माथा टेकने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रही हैं.

क्या है मामला

हाल ही में स्वयं को देवी का रूप बताने वाली राधे मां पर मुंबई में कुछ दिनों पहले दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज हुआ था. वहीँ सोशल मीडिया पर राधे मां की लाल रंग का शोर्ट स्कर्ट पहने तस्वीर वायरल हो गई थी. कुछ अन्य तस्वीरों में राधे मां जींस-टॉप पहने दिखाई दे रहीं है. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही राधे माँ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. कई स्थानों पर तो उनके पोस्टर व पुतले भी जलाए जा रहे है. राधे माँ का मुद्दा मीडिया में जोर-शोर से बना हुआ है.

राधे माँ कही जाने वाली उक्त महिला के ऊपर नॉन वेज खाने, डांस करने और लोगों को धार्मिक तौर पर गुमराह करने के भी आरोप लगाए जा रहे है. यही पर बात ख़त्म नहीं हो जाती, मीडिया में राधे माँ के ढोंग और धातुरों को लेकर हर रोज फोटोज सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे है, जो कि राधे माँ पर कई सवाल खड़े करते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -