अब नहीं निकाल सकेंगे PF का पूरा पैसा
अब नहीं निकाल सकेंगे PF का पूरा पैसा
Share:

नई दिल्ली. सरकार PF के नियमों में अब कुछ बदलाव करने जा रही है. बदलावों के अनुसार अब 58 साल की उम्र तक खाताधारक कुल जमा पैसे का 75 फीसदी ही निकाल सकेगा. अब आप बेरोजगार होनेपर भी ये पूरा पैसा नहीं निकाल सकेंगे. हाल के नियमों के अनुसार अगर खाताधारक 2 महीने तक बेरोजगार रहता है तो वह PF की पूरी रकम निकाल सकता है. 

श्रम सचिव शंकर अग्रवाल ने बताया कि इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मंत्रालय के पास भेजा गया है और 15 दिन के अन्दर इस पर फैसला हो जाएगा. सेंट्रल PF कमिश्नर K.K. जालान ने बताया कि ये बदलाव 10-15 दिनों में नोटिफाई कर दिए जाएंगे. और ये इस प्रस्ताव पर कर्मचारी संगठनों की भी सहमति है. जालान ने बताया कि 75 फीसदी पैसे निकालने की सीमा घर बनाने, शादी, बच्चों की शिक्षा जैसे मामलों पर भी लागू होगी. और इसे भी धीरे-धीरे घटाकर 50 फीसदी कर दिया जाएगा. कोई खाताधारक कितनी बार पैसे निकाल सकता है, इसकी भी सीमा तय होगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -