30 घण्टे बाद भी नहीं मिले विधानसभा उम्मीदवार
30 घण्टे बाद भी नहीं मिले विधानसभा उम्मीदवार
Share:

मेरठ: यूपी की राजनीती में यूँही मंजिल नहीं मिल जाती हर दौर से गुजरना पड़ता है. देश के ऐसा प्रदेश है यूपी जहां बाहुबली विधायक है. एक एक विधायक के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है. ताजा मामला विधानसभा उम्मीदवार के अपहरण का सामने आया था जिनका ३० घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला है. पुलिस का दावा है की वो लगातार उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है|

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ जौला का अपहरण होने के 30 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगने से अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन और उनके समर्थकों में चिंता बढ़ गई है. मेरठ जोन के आईजी सुजीत कुमार पांडेय खुद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. उनके निर्देश पर पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की दस से ज्यादा टीमें जुटी हुई हैं. ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वायड की मदद से डाबका के जंगलों में पुलिस द्वारा खाक छानी जा रही है|

 मुजफ्फरनगर से हजारों की संख्या में बुधवार को मेरठ पहुंचे बीएसपी समर्थकों ने मेरठ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर जाम लगा दिया. बीएसपी नेता की कंकरखेड़ा बाईपास पर खड़ी मिली स्कार्पियो गाड़ी से भी फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. देर रात तक पुलिस टीमें कई जगहों पर दबिश दे रही थीं|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -