7 सालों बाद मिला दिल्ली की बेटी को इन्साफ, इस दिन होगी आरोपियों को फांसी
7 सालों बाद मिला दिल्ली की बेटी को इन्साफ, इस दिन होगी आरोपियों को फांसी
Share:

नई दिल्ली: पिछले कई सालों से चल रहे निर्भया केस का मुद्दा आखिर एक मुकाम तक पहुंच ही गया है वहीं दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया कांड में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने निर्भया केस के सभी दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया है. दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. दोषियों को 14 दिन का वक्त मिला है. मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी होगी. 

मिली जानकारी के अनुसार वकील राजीव मोहन की ओर से अदालत में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट की ओर से उन्हें दोषी करार दिया जा चुका है. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि वर्तमान समय में कोई भी दया याचिका लंबित नहीं है. इस पर दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि उनके वकील पूरी रिपोर्ट कर रहे हैं, हमें भी इसकी कॉपी देनी चाहिए. वकील राजीव मोहन ने कहा कि डेथ वारंट से मामला खत्म नहीं होता, वारंट से फांसी के बीच दया याचिका दायर की जा सकती है. नियमों के अनुसार दोषी को 14 दिन का वक्त मिलना चाहिए.

वहीं इस बात का पता चला है कि वकील एमएल शर्मा की ओर से कहा गया कि वह मुकेश सिंह की ओर से पेश हो रहे हैं. वहीं जब जज ने इसे लेकर सवाल किया तो एमएल शर्मा ने कहा कि वह पहली बार इस केस को लेकर पेश हो रहे हैं. जेल अधिकारियों के मुताबिक तीन दोषियों विनय, पवन और अक्षय ने एक सप्ताह के भीतर ही जेल प्रशासन को अपना जवाब भेज दिया था. वहीं उन्होंने दया याचिका से पहले क्यूरेटिव याचिका लगाने का विकल्प होने की बात कही थी. वहीं बाद में एक अन्य दोषी मुकेश ने भी जवाब दाखिल कर कानूनी विकल्प होने की बात कही है. जेल प्रशासन मंगलवार को दोषियों के जवाब कोर्ट में दाखिल करेगा.

शर्मनाक: हॉस्पिटल का बिल नहीं भर पाए दंपत्ति तो डॉक्टर ने बेच डाला बच्चा....

वाराणसी: अब गंगा में गन्दगी करने वालों की खैर नहीं, लग सकता है 25000 तक का जुर्माना

योगी की सरकार कर्मचारियों को सकती है तोहफा, भत्ते बढ़ने का प्रस्ताव जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -