16 दिसंबर से NEFT करना होगा और भी आसान, अब 24x7 मिलेगी सेवा
16 दिसंबर से NEFT करना होगा और भी आसान, अब 24x7 मिलेगी सेवा
Share:

अब 24 घंटे सातों दिन NEFT होगा. आरबीआई ने इसके लिए फैसला किया है. आने वाले 15 दिसंबर की रात से यानी 16 दिसंबर की सुबह से NEFT सातों दिन 24 घंटे के लिए चालू हो जाएगा. NEFT हमेशा की तरह 2 घंटे के अंदर अकाउंट में पहुंच जाएगा और यदि रिटर्न होना हो तो रिटर्न भी हो जाएगा. आरबीआई ने इसके लिए बैंकों को विशेष निर्देश दिए हैं. 

बताया जा रहा है कि आधे घंटे के 4 बैच हमेशा रहेगा उस हिसाब से काम करना होगा. पहला बैच 15 दिसंबर की रात यानी 16 दिसंबर की सुबह को 12:30 बजे शुरू होगा और अगले रात 12:00 बजे तक खत्म होगा. NEFT छुट्टी के दिन भी काम करेगा चाहे किसी भी तरह की छुट्टी हो. काम के नॉर्मल घंटों के बाद में NEFT स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग मोड पर काम करेगा . 

जहां भी NEFT क्रेडिट होगा वहां मेंबर बैंक कन्फर्मेशन देगा कि NEFT हो चुका है. बैंकों को इसके लिए पर्याप्त नकदी अपने पास रखने को कहा गया है ताकि NEFT सफल हो सके. बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि इसके लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत हो वह तुरंत ही तैयार किया जाए. NEFT की सुविधा कारोबारी और छोटे ग्राहकों दोनों के बीच लोकप्रिय है. वर्ष 2017-18 में 1.9 अरब बार हुए लेन-देन में 1,72,229 अरब रुपए का NEFT हुआ है. ऐसे में इसकी लोकप्रियता बढ़ने की संभावना है. साथ कारोबारियों, ग्राहकों को बड़ी राहत होगी.

Share Market: आखिरी दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में तेज़ी निफ्टी 12,000 के ऊपर

सरकार की सारी कोशिशें हुईं नाकाम, गोवा में 165 तक पहुंचे प्याज के दाम

धारा 370 हटने से टूटी कश्मीर की अर्थव्यवस्था, चार महीने में हुआ 15 हजार करोड़ का नुकसान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -