नवाज सरकार से नाराज हुये आतंकी संगठन
नवाज सरकार से नाराज हुये आतंकी संगठन
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान में संचालित होने वाले आतंकी संगठन, वहां की नवाज शरीफ सरकार और सेना से नाराज बताये गये है। आतंकी संगठन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से इसलिये नाराज है क्योंकि दुनिया से अलग थलग होने के डर से शरीफ ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है तो वहीं सेना से भी आतंकी संगठन खफा हो गये है।

इसके पीछे कारण सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शवों को हटाने की अनुमति नहीं देना है। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के 50 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया था। बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने पहने अपने घायल सैनिकों को बाहर निकाला था और इसके बाद ही लश्कर ए तैयबा को अंधेरे में शव हटाने के लिये कहा गया था। इससे आतंकी सेना से नाराज है।

शरीफ और नवाज में भी दरार

बताया गया है कि नवाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ के बीच भी दरार आ गई है। नवाज तथा राहिल के बीच जारी खींचतान के चक्कर का असर सेना पर भी होना बताया गया है। इसके अलाव पाकिस्तान के विरोधी दलों ने भी नवाज को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।

बड़ा खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा के 20 आतंकी मारे गए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -