शुरू हुआ सार्क सम्मेलन, नवाज बोले- आतंकवाद के खात्मे के लिये हम प्रतिबद्ध
शुरू हुआ सार्क सम्मेलन, नवाज बोले- आतंकवाद के खात्मे के लिये हम प्रतिबद्ध
Share:

इस्लामाबाद : गुरूवार को यहां सार्क देशों के गृह मंत्रियों का सम्मेलन शुरू हो गया है। शुभारंभ मौके पर संबोधित करते हुए पाक के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आतंकवादी घटनाओं को गंभीरता से लेने की भी बात कही है।

नवाज ने बताया कि उनकी सरकार ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है और इसी के चलते फिलहाल जर्ब-ए-अज्ब भी चलाया जा रहा है।

भारत बातचीत के लिये तैयार नहीं इधर भारत ने सार्क सम्मेलन में हिस्सा भले ही लिया हो, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ किसी भी हालत में द्विपक्षीय बातचीत नहीं करेगा। केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने जारी बयान में कहा है कि सार्क सम्मेलन के जो भी मुद्दे तय किये गये है, हम उन्हीं पर बातचीत करेंगे।

सिंह भी बोलेंगे आतंकवाद पर सार्क देशों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने गए भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मेलन के दौरान आतंकवाद पर बोलेंगे। इसके अलावा वे पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ सहित अन्य प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

पाक में राजनाथ का विरोध, मलिक की पत्नी भूख हड़ताल पर बैठी

राजनाथ को पाक में देखकर तिलमिलाया हाफिज !

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -