राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 4 अप्रैल को प्रदान किया जाएगा
राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 4 अप्रैल को प्रदान किया जाएगा
Share:

उज्जैन। सुप्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लेखक एवं पत्रकार स्व. रामचंद्र रघुवंशी 'काकाजी स्मृति 19 वाँ राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2017 भारत में वर्षों से गांधीजी के सपनों को साकार हेतु संकल्पित एवं सुलभ काम्पलेक्स की परिकल्पना को साकार करने वाले पद्मभूषण डॉ. बिन्देश्वर पाठक को प्रदान किया जाएगा।

राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2017 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी संयोजकद्वय डॉ. प्रकाश रघुवंशी एवं ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि डॉ. बिन्देश्वर पाठक विश्वविख्यात भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी हैं। उन्होंने सन् 1970 में सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की थी। जब से उन्होंने स्वयं भारत के कई नगरों में सुलभ काम्पलेक्स की स्थापना के साथ-साथ सफाईकर्मियों के मेला ढोने की प्रथा को समाप्त करने में भी महत्वपूर्ण पहल की।

डॉ. पाठक हिन्दी और अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर होकर पीएच.डी. एवं डी.लिट हैं। देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने उन्हें रेलवे के स्वच्छता अभियान का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है। 4 अप्रैल की सायं 6.30 बजे दत्त अखाड़ा क्षिप्रा तट पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नगर के सभी सफाईकर्मियों से उपस्थिति की अपील करते हुए अम्बेडकर पीठ के आचार्य डॉ. शैलेन्द्र पाराशर एवं समाजसेवी सतीश समदानी ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना के भाव को जागृत करने वाली ऐसी अभी तक 18 विभूतियों को राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण से अलकृत किया गया है, जिसमें नोबल पुरस्कार से पुरस्कृत श्री कैलाश सत्यार्थी, मेगसेसे अवार्ड से पुरस्कृत राजेन्द्रसिंह, पद्मभूषण निवृत्तमान शंकराचार्य सत्यमित्रानंदजी गिरी, डॉ. किरण बेदी एवं सुनील दत्त जैसी हस्तियाँ शामिल हैं। 

'आइफा उत्सवम अवॉर्ड' में लगा ग्लैमरस का मसालेदार तड़का...Watch Pics

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -