देश में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. बता दें कि यह दिन महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन साल 1887 में श्री निवास रामानुजन का जन्म मद्रास से 400 किलोमीटर दूर ईरोड नगर में हुआ था. गणित में वे काफी माहिर थे. गणित में उनके निपुणता को देखते हुए ही उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित कर दिया गया. आइए जानते है आज उनके जन्मदिवस पर उनसे जुड़ी कुछ जरूरी बातें...
- रामानुजन का पूरा नाम श्री निवास रामानुजन है. उन्हें प्रायः रामानुजन के नाम से ही जाना जाता है.
- रामानुजन की माताजी का नाम कोमल तम्मल और पिताजी का नाम श्रीनिवास अय्यंगर था.
- रामानुजन बचपन से ही गणित के प्रति काफी आकर्षित थे. आगे चलकर वे महान गणितज्ञ कहलाए.
- उनसे जुड़ी ख़ास बात यह है कि गणित की प्राइमरी परीक्षा में उन्होंने उस समय पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था.
- जब वे महज 17 वर्ष के थे, तब ही गणित में अतुल्य योगदान के लिये के.रंगनाथ राव पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था.
- कहा जाता है कि रामानुजन ने सन 1905 में मद्रास विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी. इसमें वे गणित को छोड़कर अन्य सभी विषयों में अनुत्तीर्ण हुए थे.
- जिस गवर्नमेंट कॉलेज में श्रीनिवास रामानुजन पढ़ते हुए दो बार फेल हुए थे, बाद में उसी कॉलेज का नाम उनके नाम पर रख दिया गया था.
- साल 1920 में महज 33 वर्ष की अल्पायु में ही देश के इस महान गणितज्ञ ने 26 अप्रैल 1920 को अपने प्राण त्याग दिए थे.
भाजपा की रथ यात्रा रुकवाने में कामयाब रही ममता, चीफ जुटिस ने पलटा कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला
कंप्यूटर की जासूसी पर सियासत हुई तेज़, तमाम विपक्ष ने एक साथ मोदी सरकार पर छोड़े तीर