नासा ने खोजा Earth 2.0, पानी और जीवन की नई उम्मीद
नासा ने खोजा Earth 2.0, पानी और जीवन की नई उम्मीद
Share:

अमेरिका : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने पृथ्वी जैसे दूसरे ग्रह की खोज का दावा किया है. इस गृह को ‘कैप्लर 452B’ नाम दिया गया है. यह ग्रह सोलर सिस्टम के अंदर ही है. नासा के अनुसार यह पृथ्वी की ही तरह चट्टानी है. यह न अधिक गर्म है और न ही ज्यादा ठंडा. और अपने तारे से यह उतना ही दूर है, जितना सूरज से पृथ्वी. इस कारण इस पर पानी और जिंदगी होने की उम्मीद है. जीवन होने की उम्मीद के कारण इसे Earth 2.0 का भी नाम दिया जा रहा है.

इसे नासा द्वारा 2009 में लॉन्च स्पेस टेलीस्कोप कैप्लर ने खोजा है. इसने 2015 में गोल्डिलॉक जोन (जीवन की संभावना वाले) में 8 नए ग्रहों की खोज की है. 0.95 डायमीटर वाला ये टेलीस्कोप करीब एक लाख तारों पर नजर रखता है.

पृथ्वी से कितना मिलता है कैप्लर 452B

* यह भी पृथ्वी की तरह अपने ग्रह का चक्कर लगाता है और इसे 385 दिन में पूरा करता है.

* इसकी परतें भी पृथ्वी की तरह चट्टानी हैं.

* कैप्लर 452B का तापमान भी पृथ्वी की तरह है.

* यह पृथ्वी से 1400 प्रकाश वर्ष दूर है.

* कैप्लर 452B पर बहुत सारे बादल और सक्रिय ज्वालामुखी होने की भी उम्मीद है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -