इंदौर में मिला कोरोना का नया वैरिएंट AY-4, नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात
इंदौर में मिला कोरोना का नया वैरिएंट AY-4, नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अब कम होने लगा है लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने हाल ही में लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जी दरअसल हाल ही में MP के इंदौर शहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का नया स्वरूप AY-4 मिला है। आप सभी को बता दें कि मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में यह वैरिएंट सामने आया है। अभी इस वैरिएंट को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रही है। अब इन सभी के बीच कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।

हाल ही में उन्होंने कहा, 'राज्य के इंदौर में सामने आया कोरोना वायरस के नए वैरियंट के संबंध में अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है। इंदौर में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ए वाय-4 से घबराने की नहीं सतर्कता की जरूरत है। अब तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि नया वैरिएंट पहले के वैरिएंट से अधिक घातक है, नया वैरिएंट वैक्सीन को भी प्रभावित करता है यह बात भी सामने नहीं आई है।' इसी के साथ कोरोना को लेकर उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 8 नए केस मिले हैं, प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 108 और रिकवरी रेट लगातार 98.60% बनी हुई है।'

वहीं इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज आश्रम-3 के विवाद के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'वेब सीरीज आश्रम-3 के विवाद के बाद प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी।'

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए सीएम केजरीवाल

गुरुग्राम में 5 वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या, पड़ोसी ही निकला दरिंदा

बेलगाम हवाईअड्डे के गलत रनवे पर उतार दिया विमान, पायलट निलंबित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -