मोदी बोले: देश हित में कड़े निर्णय लेने से नहीं हिचकेंगे
मोदी बोले: देश हित में कड़े निर्णय लेने से नहीं हिचकेंगे
Share:

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एक बार फिर कालाधन कुबेरों और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की बात कही है। उन्होंने ने महाराष्ट्र के पनवेल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नोटबंदी से भले ही अभी लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही हो, लेकिन भविष्य में लोगों को किसी तरह से परेशानी नहीं होगी, क्योंकि देश ईमानदारी के रास्ते पर चलने लगेगा।

उनका कहना है कि देश हित में कड़े निर्णय लेने में वे बिल्कुल भी नहीं हिचकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी से आगे लोगों को फायदा तो होगा ही वहीं लोग ईमानदारी से काम तो करेंगे ही, वहीं टैक्स भी जमा करने के लिये आगे आयेंगे। उन्होंने कहा कि आलोचकों ने भी विकास की तारीफ की है।

मोदी ने जीएसटी को भी जल्द ही लागू करने की बात कही। उन्होंने इस बात के फिर से स्पष्ट संकेत दिये है कि देश को कालाधन से मुक्त करा लिया जायेगा और इसके लिये जो भी कदम उठाने जरूरी होंगे, उठाये जायेंगे। मोदी ने स्टार्पअप को भी बढ़ावा देने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूर करेंगे बिजली संकट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -