अब फूटा नारायण साईं की पत्नी का गुस्सा, कहा- 'ससुर आसाराम ने मेरे साथ भी...'
अब फूटा नारायण साईं की पत्नी का गुस्सा, कहा- 'ससुर आसाराम ने मेरे साथ भी...'
Share:

आप सभी को बता दें कि खजराना पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर त्रिपाठी ने आसाराम और नारायण के खिलाफ जानकी की शिकायत दर्ज करने की पुष्टि की है और त्रिपाठी ने कहा, 'हम इस शिकायत पर जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाएंगे.' वहीं हाल ही में नारायण साईं की पत्नी 38 वर्षीय जानकी ने खजराना पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि ''नारायण हरपलानी (नारायण साईं का असली नाम) से उनकी शादी 22 मई 1997 को हुई थी, लेकिन विवाह बंधन में बंधने के बाद भी उनके पति ने उनकी निगाहों के सामने कई महिलाओं से नाजायज ताल्लुकात कायम किए. इससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.''

इसी के साथ आसाराम के बेटे नारायण साईं की पत्नी ने ''अपने ससुर और पति के खिलाफ प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.'' जी हाँ, जानकी ने बाप-बेटे के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की गुहार की, जो इस वक्त दूसरे मामलों में अलग-अलग जेलों में बंद हैं. हाल ही में जानकी ने आरोप लगाए हैं कि, 'मेरे पति ने हमेशा धर्म के नाम पर ढोंग किया है. मेरे पति ने सबसे ज्यादा घोर अपराध यह किया है कि उन्होंने अपने आश्रम की एक साधिका से अवैध संबंध बनाए. जब यह साधिका गर्भवती हो गई, तो उन्होंने (नारायण ने) मुझसे कहा कि वह दूसरी शादी करना चाहते हैं.'

वहीं आगे जानकी ने आरोप लगाया कि ''जब उन्होंने नारायण से कहा कि वह उन्हें तलाक देकर दूसरी शादी कर सकते हैं, तो उनके पति ने उन्हें बताए बगैर ही इस साधिका से राजस्थान में दूसरी शादी कर ली और इस महिला से उन्हें एक 'नाजायज संतान' भी है'' इसी के साथ जानकी ने कहा ''मेरे ससुर भी मुझपर 'गंभीर दबाव' बनाते थे.'' जानकी के पिता देवराज कृष्णानी ने आसाराम के कथित प्रभाव और दबाव में आकर अपनी कई बेशकीमती संपत्तियां इस स्वयंभू संत के भोपाल स्थित आश्रम को दान में दे दी थीं. कृष्णानी का निधन हो चुका है.

इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद जानकी ने संवाददाताओं से कहा, 'जब मैं दूसरी महिलाओं से अपने पति के अवैध संबंधों पर आपत्ति जताती थी, तो वह मुझे धमकाते हुए खामोश रहने को कहते थे. मेरे परिजन और रिश्तेदारों को फोन पर धमकियां देकर कहा जा रहा है कि ये मामले वापस ले लिए जाएं.' इस मामले में अभी भी जांच जारी है.

जय श्री राम ना बोलने पर रोजेदार की पिटाई, टोपी भी उतारकर फेंकी

सपा को नहीं दिया वोट, तो बदमाशों ने लाठी डंडों से पीटा

पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद बच्चों की हत्या कर फंदे से लटका युवक

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -