'मुस्लिम देश रहे नाकाम, अब सिर्फ PM मोदी ही इजरायल-फिलिस्तीन की जंग को खत्म करवा सकते हैं', बोले जामा मस्जिद के शाही इमाम
'मुस्लिम देश रहे नाकाम, अब सिर्फ PM मोदी ही इजरायल-फिलिस्तीन की जंग को खत्म करवा सकते हैं', बोले जामा मस्जिद के शाही इमाम
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को कहा कि मुस्लिम देश इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में अपनी जिम्मेदारियों पर खरा नहीं उतरे हैं। अहमद बुखारी ने पीएम नरेंद्र मोदी से इजराइल पर राजनयिक दबाव डालने तथा युद्ध को समाप्त करवाने आग्रह किया। इस जंग में पहले ही 21,300 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है जिससे एक और मानवीय संकट को उत्पन्न हो गया है तथा गाजा की एक चौथाई आबादी भूख से मर रही है।

वही एक बयान में बुखारी ने कहा, 'फिलिस्तीनी मुद्दा एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है जहां "दो-राज्य सिद्धांत" के आधार पर संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग तथा खाड़ी सहयोग परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत इस मसले का तत्काल एवं स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।' आगे अहमद बुखारी ने कहा, 'मुस्लिम जगत इस सिलसिले में अपनी ज़िम्मेदारियों पर खरा नहीं उतरा है तथा वह वो कदम नहीं उठा रहा है जो उसे उठाने चाहिए एवं यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आखिर में मुझे उम्मीद है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री इजरायल के पीएम के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर जंग को समाप्त करने तथा मसलों को हल करने के लिए राजनयिक दवाब डालेंगे।'

वही भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस महीने के आरम्भ में एक मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जिसमें इजरायल-हमास संघर्ष में तत्काल मानवीय युद्धविराम के साथ-साथ सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई थी। आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर सबसे बड़ा अटैक किया था, इस हमले में लड़ाकों ने इजरायल के लगभग 1200 व्यक्तियों का क़त्ल कर दिया था। इसके अतिरिक्त 240 होस्टेज को बंधक भी बना लिया था, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी सम्मिलित थे। इनमें से कई बंधकों को रिलीज कर दिया गया है, जबकि कई के शव भी बरामद हो चुके हैं। वहीं इस युद्ध में अबतक गाजा में 20 हजार से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।  

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे रविंद्र जडेजा ?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा की नियुक्ति के लिए अरविंद केजरीवाल के अनुरोध को किया ख़ारिज

धन्यवाद भारत..! आपदा में फ़ौरन मदद भेजने के लिए पापुआ न्यू गिनी के प्रधान मंत्री ने जताया पीएम मोदी का आभार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -