इलाहाबाद: नगर आयुक्त के नाम पर किसी व्यक्ति ने दारागंज के पार्षद राजकुमार निषाद से ढाई लाख रुपए ठग लिए जाने का मामला सामने आया है|
करीब तीन बजे अज्ञात व्यक्ति ने पार्षद निषाद के मोबाइल पर फोन कर कहा मैं नगर आयुक्त शेषमणि पाण्डेय बोल रहा हूँ. मेरा भतीजा बिहार के सीतामढ़ी में पढ़ाई कर रहा है. उसे तत्काल ढाई लाख रु. की जरूरत है. पार्षद ने नगर आयुक्त बनकर फोन करने वाले व्यक्ति से उनके विदेश से लौटने के बारे में पूछा तो जवाब आया शहर आ गया हूँ शाम को रकम वापस कर देंगे. मामला नगर आयुक्त का होने से पार्षद ने बताए खाता नम्बर में बैंक पहुंचकर रुपए ट्रांसफर कर दिये|
मामले का खुलासा तब हुआ जब बताए बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करने के बाद पार्षद नगर आयुक्त कार्यालय पहुँचे. नगर आयुक्त इन दिनों नगर विकास मंत्री आजम खान के साथ जर्मनी की यात्रा पर हैं. नगर आयुक्त के निजी सचिव से पार्षद ने आयुक्त के विदेश से आने की खबर नही देने की बात की तो पीएस ने बताया वह तो अभी लौटे ही नहीं है. यह सुन पार्षद भौंचक रह गए. तु्रन्त बैंक में फोन लगाकर पेमेंट रोकने को कहा लेकिन तब तक बताए खाते से रुपए निकाले जा चुके थे. इस तरह पार्षद को ठगोरे ने ढाई लाख का चूना लगा दिया|