राणा बोले-फर्जी था सिमी आतंकियों का एनकाउंटर
राणा बोले-फर्जी था सिमी आतंकियों का एनकाउंटर
Share:

वाराणसी : देश के प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा ने सिमी आतंकियों के एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती तो निश्चित ही पुलिस के जवान भी मारे जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। राणा ने सवाल खड़ा किया है कि जब तक दस पंद्रह लोग या पुलिस वाले न मारे जायें, तब तक एनकाउंटर कैसे हो सकता है।

गौरतलब है कि बीते दिनों ही पुलिस ने भोपाल जेल से भागे 8 सिमी आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया था। एनकाउंटर के बाद से ही शिवराज सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। एनकाउंटर पर सवाल उठाये जाने की श्रृंखला में मुन्नवर राणा ने भी एनकाउंटर को फर्जी बताया है।

राणा का कहना है कि भारत में अभी भी इन्टाॅलरेंस का माहौल है, इसे बदलने की आवश्यकता है। बता दें कि इसी मामले में राणा ने अवाॅर्ड को लौटा दिया था। वाराणसी में आयोजित मुशायरे में हिस्सा लेने आये राणा ने सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में राजनीति करने वालों को निशाने पर लिया और कहा कि सेना पर हमें गर्व है लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है।

सिमी आतंकियों के एनकाउंटर विवाद में शिवसेना ने तोड़ी चुप्पी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -