एम्स के ICU में मोहम्मद सईद, राजनाथ पहुंचे मिलने
एम्स के ICU में मोहम्मद सईद, राजनाथ पहुंचे मिलने
Share:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है। मुफ्ती को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आईसीयू में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पहले भी उन्हें सीने में दर्द होने के कारण भर्ती करवाया गया था। चिकित्सकों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के प्लेटलेट्स गिर गए थे। उन्हें प्लेटलेट चढ़ाए गए हें। इसके अतिरिक्त सीने में भी संक्रमण हो गया है। जिसके कारण उनका उपचार किया गया है। उन्हें किसी तरह का इंफेक्शन न हो इसके लिए उन्हें आईसीयू में दाखिल करवाया गया है। 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मुफ्ती की सेहत की सूचना मिलने के बाद वे एम्स पहुंचे। उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी उन्होंने की। गृहमंत्री सिंह ने सईद की सेहत को लेकर एम्स के चिकित्सकों से चर्चा भी की।

सईद ने बीते 24 दिसंबर को श्रीनगर के अपने आवास में अस्वस्थ्यता की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें शासकीय विमान से दिल्ली लाया गया। अब उनकी स्थिति स्थिर है। चिकित्सकों को उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ्य होंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -