आज बंद रहेंगी प्रदेश की मंडियां
आज बंद रहेंगी प्रदेश की मंडियां
Share:

भोपाल : मंगलवार रात को पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट अचानक बन्द करने की घोषणा से सभी हतप्रभ है. इसका अल्पकालिक असर सभी पर पड़ेगा. इससे प्रदेश की कृषि मण्डियां भी अछूती नहीं रहेगी. मंडियों में होने वाले नकद लेनदेन में विवाद की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश की कृषि उपज मंडियों को बुधवार को बंद रखने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि वर्तमान में खरीफ की फसल लेकर किसानों की मंडियों में आवक सामान्य दिनों से ज्यादा है. सोयाबीन, उड़द, मूंग, कपास, मक्का के अलावा कई इलाकों में धान की अच्छी पैदावार हुई है. इस कारण मंडियों में किसानों की आवा जाही ज्यादा रहेगी, चूँकि प्रदेश की 506 मंडियों में रोजाना 500 से 800 करोड़ का नकद लेनदेन होता है. बुधवार से 500 और 1000 के नोट बंद होने से मंडियों में लेनदेन होने पर कर्मचारियों व किसानों के बीच वाद विवाद होने की आशंका है.

इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि विभाग ने बताया कि मंडियों में 90 फीसदी लेनदेन नकद होता है. दो दिन बैंक बंद होने से 100-500के नोट मिलना भी मुश्किल है. इसे देखते हुए मंडियों में आज बुधवार को कारोबार बंद रखा गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -