एमपी: कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, ट्वीट कर दी जानकारी
एमपी: कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, ट्वीट कर दी जानकारी
Share:

भोपाल : मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसकी सूचना उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. ट्वीट में उन्होंने लिखा- मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे. परीक्षण के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जो भी मेरे कांटेक्ट में आए हैं, वह अपना कोरोना परीक्षण करवा लें. मेरे समीप संपर्क वाले लोग क्वारैंटाइन हो जाएं.

मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी ने रविवार को ही रायसेन में 2 आयोजनों में भाग लिया था. इसमें एक आयोजन जिला हॉस्पिटल में हुआ था, जहां दूसरा गैरतगंज में विकास योजनाओं की समीक्षा मीटिंग में शामिल हुए थे. बीते 1 सप्ताह से स्वास्थ्य मिनिस्ट्री चौधरी निरंतर आयोजन और बैठकों में शामिल होते रहे हैं. रविवार के दिन मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी रायसेन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक कार्यशाला में पहुंचे. यहां उन्होंने बोला था कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए शारीरिक दूरी और जन जागरुकता अवश्य है. लोगों को जागरूक करने और किसी भी अभियान को कामयाब बनाने में मीडिया सबसे सशक्त जरिया है. चौधरी सांची से MLA थे. अब यहां पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसकी तैयारियों को लेकर वह निरंतर क्षेत्र में घूम रहे हैं.

स्वास्थ्य मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी छठे मंत्री हैं, जो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसके पहले पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव, जल संसाधन मिनिस्टर तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मिनिस्टर मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मिनिस्टर विश्वास सारंग और सहकारिता मिनिस्टर अरविंद भदौरिया के साथ ही खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा हैं . 

कोरोना संक्रमित मिले विधायक गोपीरेड्डी श्रीनिवास रेड्डी

बसपा से गायब हो जाएगा ब्राह्मण वोट बैक

अरुणाचल प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बिना लक्षण के 90 संक्रमित मिले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -