भोपाल : मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने भी अब सोशल मीडिया पर सक्रिय होने की तैयारी कर ली है, इसके लिए वह मोबाइल एप भी लांच करेगी. इसी की तैयारियों पर चर्चा के लिए आज गांधी जयंती पर पूरे प्रदेश के आई टी एवं सोशल मीडिया सेल के प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय समन्वयक, एवं जिलाध्यक्षों की भोपाल में बैठक आयोजित की गई है.
आई टी सेल एवं सोशल मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रो धर्मेद्र बाजपेयी ने बताया कि बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस अपना एंड्राइड मोबाइल एप का अपडेटेड वर्जन लांच करेगी, इसमें आम कार्यकर्ता को प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, सेवादल सहित सभी की जानकारी मोबाइल पर ही मिल सकेगी.
बाजपेयी ने बताया कि इस बैठक में सरकार के भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों पर भी चर्चा की जाएगी और पदाधिकारियों को लीडरशिप और समय प्रबन्धन पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा. इतना ही नहीं तकनीकी सत्र के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.