भोपाल : निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को प्रदेश के दो शहरों में उप चुनाव संबंधी घोषणा कर दी है। आयोग की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल में जहां लोकसभा के उपचुनाव होंगे वहीं नेपानगर में विधानसभा उपचुनाव के लिये कार्यक्रम का ऐलान किया गया है।
यह होगा चुनाव कार्यक्रम
आयोग की ओर बताया गया है कि शहडोल और नेपानगर के लिये 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इसके अलावा दोनों उपचुनाव के लिये 19 नवंबर को मतदान होगा जबकि 22 नवंबर के दिन मतगणना की जायेगी।
आयोग ने सोमवार से ही दोनों निर्वाचन इलाके में आचरण संहिता को भी लागू कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने के लिये अंतिम तारीख 2 नवंबर एवं जांच का कार्य 3 नवंबर को निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार अपने नामांकन 5 नवंबर तक वापस ले सकते है। गौरतलब है कि शहडोल के सांसद दलपत सिंह परस्ते और नेपानगर के विधायक राजेन्द्र श्यामलाल दादू का निधन हो गया है तथा इसके चलते ही ये दोनों सीटें रिक्त हो गई है।