चुनाव से पहले बहनों को CM शिवराज का एक और बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान
चुनाव से पहले बहनों को CM शिवराज का एक और बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने महिलाओं को लेकर एक और बड़ा फैसला सुनाया है। मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत का आरक्षण देने की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री शिवराज के इस ऐलान के पश्चात सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का फार्मूला लागू होगा। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ये शिवराज सरकार का एक और बड़ा कदम बताया जा रहा है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने विधानसभा चुनाव की दिनांकों की घोषणा एवं आचार संहिता जारी होने से पहले आधी आबादी को साधने के लिए बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था अभी पुलिस विभाग में बेटियों की भर्ती केवल 30 प्रतिशत होती थी अब इसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर रहा हूं बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें भी 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की ही होगी।

राज्य में आज लाडली बहना योजना की स्थिति:-
बीते 4 महीनों में राज्य की सवा करोड़ महिलाओं के अकाउंट में 5.211 करोड़ रुपए स्थानन्तरित किये गए।
आज योजना की बढ़ी हुई राशि का प्रथम अंतरण किया जा रहा है।
आज 1 करोड़ 31 लाख खाते में 1,250 रुपए डाले गए हैं।
उज्ज्वला योजना तथा लाडली बहनों को अब ₹450 में मिलेगी रसोई गैस।
लाडली बहना गैस सब्सिडी योजना की 4 लाख 64 हजार बहनों को 5 लाख 99 हजार गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 39 करोड़ रुपए की सब्सिडी का अंतरण किया गया।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 31.98 लाख हितग्राहियों एवं 4 लाख लाडली बहना हितग्राहियों, कुल 36.62 लाख हितग्राहियों को 44 लाख 22 हजार गैस सिलेंडर रिफिल के लिये 219 करोड़ रुपए की सब्सिडी का अंतरण अब तक किया गया है।

'हिंदू विवाह में वैधता स्थापित करने के लिए सप्तपदी अनिवार्य तत्व है', इलाहाबाद HC की अहम टिप्पणी

देवरिया हत्‍याकांड को लेकर पूरी रात छापेमारी करती रही पुलिस की 6 टीमें, CM खुद कर रहे मॉनिटरिंग

इंडो-नेपाल रुपैडीहा बॉर्डर सील, हिंसा के बाद उठाया गया कदम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -