Motorola Razr स्मार्टफोन होगा फोल्डेबल डिवाइस, लीक में सामने आएं फीचर
Motorola Razr स्मार्टफोन होगा फोल्डेबल डिवाइस, लीक में सामने आएं फीचर
Share:

पिछले काफी समय से Motorola Razr फोल्डेबल फोन को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 13 नवंबर को लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. फोन के लॉन्च में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और ऐसे में इसकी इमेज लीक हुई है. जिसमे फोन को हर एंगल में दिखाया गया है. सामने आई इमेज के मुताबिक Motorola Razr को यूजर्स फ्लिप फोन को तरह उपयोग कर सकेंगे. बता दें कि अभी तक सामने आई लीक्स में कहा जा रहा था कि यह फोल्डेबल फोन के कंपनी के 15 साल पुराने Razr फोन से इंस्पायर्ड है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से  

उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर एग्जाम की तिथि घोषित, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Evan Blass ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर Motorola Razr फोल्डेबल फोन की कुछ इमेज शेयर की हैं, जिसमें फोन को हर एंगल से दिखाया गया है. लीक हुई इमेज में फोन का फ्रंट व बैक पैनल स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि इसे फ्लिप फोन की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा फोन को फोल्ड करने के बाद भी फ्रंट कैमरे का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि इमेज के साथ फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है.

Drive Movie : नया पोस्टर आया सामने, हॉट पोज में सुशांत-जैकलीन आए नजर

इस शानदार स्मार्टफोन को लेकर अभी तक सामने आई लीक्स के अनुसार Motorola Razr की कीमत EUR 1,500 यानि लगभग Rs 1,19,000 हो सकती है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसे 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा.कंपनी फोन के एक डिस्प्ले ऐप पर काम कर रही है जो कि यूजर्स को बेहतर डिस्प्ले अनुभव प्रदान करेगी. यूजर्स डिस्प्ले पर क्लॉक, पल्सिंग नोटिफिकेशन्स देखने के साथ ही मीडिया प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं. मोटोरोला के इस फोल्डेबल फोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं जिसमें मेन डिस्प्ले का साइज 6.2 इंच है. फोन में पावर बैकअप के लिए 2,730एमएएच की बैटरी मौजुद होगी

ऑटो सेक्टर की मंदी के बाद मिली राहत, त्योहारी सीजन से हुआ मारुती को फायदा

50 शहरों में शुरू हुई 5जी सेवा, वायरलेस से मिलेगी जबरदस्त स्पीड

AIRTEL हो गया है पूरी तरह अपग्रेड, अब इन प्लांस पर मिलेगा 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -