भारत में कोरोना ने फिर बदला अपना रंग, तेजी से सामने आ रहे नए मामले
भारत में कोरोना ने फिर बदला अपना रंग, तेजी से सामने आ रहे नए मामले
Share:

नई दिल्ली: देशभर में कोविड-19 (Coronavirus) का कहर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। भारत (India) में कोविड से लोग संक्रमित हो 1,04,32,526 चुके हैं। वहीं इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 1,50,835 लोग अपनी जान खो चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 1,00,55,935 इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं। देश में कोविड को मात देकर ठीक होने वालों की तादाद  सक्रिय मामलों की तादाद से ज्यादा  है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल तादाद 2,21,447 है।

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 19 लाख 61 हजार पार: अगर राज्यवार कोविड-19 आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19,61,975 हो गए है। जिसके साथ ही सक्रिय केसों का आंकड़ा 51,838 है। वहीं 18,58,999 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 49,970 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान खो चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना से 12,134 लोगों की मौत: कोविड-19 के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, यहां कोविड-19 वायरस की चपेट में अब तक 9,25,868 लोग आ गए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों आंकड़ा घटकर 9,429 हो गई है। संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की तादाद 9,04,286 पर पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की जद में आने से प्रदेश में अब तक 12,134 लोगों की जाने जा चुकी है।

दिल्ली में संक्रमित मामलों की संख्या 6 लाख 29 हजार के पार: मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण एक बार फिर से काबू में आता दिख रहा है। यहां संक्रमण के कुल केसों का आंकड़ा बढ़कर 6,29,282 हो गया है। कोविड के कुल केस में सक्रिय मामलों की संख्या 3,779 है। वहीं 6,14,849 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 10,654 लोगों की जान जा चुकी है।

जिस तरह लोहा लोहे को काटता है वैसे ही वायरस को भी मरेगा वायरस, जानिए कैसे...?

अब 20 भाषाओं में उपलब्ध होगा केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम, सरकार का बड़ा फैसला

चार बार गुजरात के सीएम रहे दिग्गज कोंग्रेसी नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -